Our Vision

 

प्रिय छात्रों,

        कर्तव्य के प्रति निष्ठा व्यक्ति के चरित्र को दृढ़ता प्रदान करती है I प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में संलग्ल छात्र / छात्राएं अपने हृदय पर हाथ रखकर स्वयं से प्रश्न करें कि क्या वे पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का पालन कर रहे है ? यदि उतर सकरात्मक है तो चिंता की बात नहीं, सफलता देर-सबेर उनका कदमबोशी अवश्य करेगी I यदि उनका उतर नकारात्मक है तो उन्हें अपने कर्तव्य पथ पर दृढ़ता से अग्रसर होने की आवश्यकता है क्योंकि कुछ किए बिना ही जय-जयकार नहीं होती I कोशिश करनेवालों की कभी हार नहीं होती II

    प्रिय छात्रों, किसी भी कीमत पर जीवन में सफल होने  में महत्व नहीं होता I साध्य का महत्व साधन की पवित्रता पर निर्भर हैं I हम जिस परम्परा के लोग है, वहाँ सच छिपाने की भी सजा मिलती है I युधिष्ठिर को ‘अश्वतधामा हतो नरो वा कुंजरा’ के लिए स्वर्गारोहण के समय अंगूली गलाकर सजा भुगतनी पड़ी I मतलब साफ है-सत्य, निष्ठा और ईमानदारी में मिलावट नहीं की जा सकती I यह मंत्र आदमी को इंसान बनाने के लिए काफी है और सफल इंसान बनना आपका लक्ष्य होना चाहिए I

इस समय हमें पंजाबी कवि पारा की एक कविता की वह प्रसिद्ध पंक्ति याद आ रही हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि सबसे खतरनाक होता है सपनों का मर जाना I अत्त: प्रिय छात्रों असफलता से घबड़ाकर महत्वाकांक्षा छोड़ने की जरूरत नहीं है बल्कि उसे और कस कर पकड़ने की जरूरत है क्योंकि मेरा मानना है-

कोई भी लक्ष्य बड़ा नही,

जीता वही जो डरा नही I

सही एवं सार्थक शिक्षा के लिए एक सही संस्थान का चुनाव एक बहुत ही कठिन कार्य है, क्योकिं इससे पूरा भविष्य जुड़ा है I संम्पूर्ण विकास के लिए पढाई के अलावा और क्या-क्या सुविधाएँ उपलब्ध है, इस पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है I

‘कैरियर सेंटर’ विधार्थियों एवं शिक्षकों का एक मजबूत परिवार है जहाँ सभी एक-दूसरे के प्रति पूरी तरह समर्पित है I हम परीक्षार्थियों में कर्तव्य –बोध का संचार कराते है I उनमें महत्वाकांक्षा के बीज बोने एवं उसे पुष्पित करने का कार्य करते है I

“कैरियर सेंटर” की स्थापना सरकारी नौकरी हेतु विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए छात्रों को तैयार करने के लिए किया गया है I उच्च आदर्श एवं उत्कृष्टता के साथ यह संस्थान अपने राज्य में उच्च स्थान प्राप्त कर चुका है I यह संस्थान विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में अपने छात्रों की सफलता हेतु अपना सर्वस्य समर्पण करता है I

“कैरियर सेंटर” गुरु-शिष्य की उच्च परंपरा को कायम रखते हुए छात्रों के जीवन में आने वाले प्रत्येक समस्याओं के निवारण हेतु प्रयासरत रहता है I